Saturday, February 6, 2010

दुलाराम सहारण को धानुका साहित्य पुरस्कार

चूरू, 06 फरवरी। सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्र में कार्यरत प्रयास संस्थान के अध्यक्ष एवं युवा साहित्यकार श्री दुलाराम सहारण को वर्ष 2009 का ‘श्रीमती बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार’ दिया जाएगा। श्री सहारण के चर्चित कहानी संग्रह ‘पीड़’ के लिए उन्हें यह पुरस्कार आगामी 21 फरवरी को फतेहपुर शेखावाटी में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धानुका ने बताया कि सरस्वती पुस्तकालय, बीकानेर के सौजन्य से प्रतिवर्ष युवा साहित्यकार को दिए जाने वाले इस पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए व मानपत्रा देकर सम्मानित किया जाता है। गौरतलब है कि कहानी संग्रह ‘पीड़’ सहित पांच पुस्तकों के रचयिता श्री दुलाराम सहारण इससे पहले भतमाल जोशी साहित्य पुरस्कार एवं ज्ञान फाउंडेशन पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। श्री सहारण वर्तमान में केंद्रीय साहित्य अकादेमी के राजस्थानी एडवायजरी बोर्ड के सदस्य भी हैं।
-----------

1 comment: